India Beat Australia, here is how twitter reacts on historic win| वनइंडिया हिंदी

2019-01-07 67

India clinched the four-match Test series against Australia 2-1 after the fifth and final day of the 4th Test match at the Sydney Cricket Ground was washed away due to rain, India are the first ever Asian team to win a Test series in Australia and there were quite a lot of positives from the victory as a number of players stood up and delivered impactful performances throughout the course of the match. As India scripted history, Twitter went berserk with experts and former greats coming together to laud the emphatic show by Kohli and co.

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #PresidentRamnathKovind #ViratKohli

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण धुल गया और अधिकारियों ने इसे रद्द करने की घोषणा की. ऐसे में भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की है.इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 70 साल बाद नया इतिहास रचा है. भारतीय टीम ने 70 साल बाद आस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ सीरीज में जीत हासिल की है, टीम इंडिया को जीत की बधाई देने देश के राष्ट्रपति ने भी देरी नहीं की, और टीम इंडिया को जीत पर बहुत सारी शुभकामनाएं दी, क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भी टीम इंडिया को जीत पर ट्विटर पर बधाई दी है